यमुनानगर: खेत में अज्ञात युवती का मिला खून से लथपथ शव
यमुनानगर, 9 मई (हि.स.)। जगाधरी में बुडिया चुंगी पर स्थित चौधरी देवीलाल कॉलेज के सामने खेत में गुरुवार सुबह अज्ञात युवती (25) का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारी व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जगाधरी शहर थाना के प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव चेनेटी के सरपंच ने खेत में शव पड़ा होने की आज सुबह आठ बजे सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। युवती के गले पर चाकू से वार के निशान मिले है। जिससे प्रथम दृष्टया में यह हत्या का मामला लग रहा है। खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को ट्रामा सेंटर के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
चनेटी गांव के सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें खेत में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।