फरीदाबाद : शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, सात वाहन बरामद
फरीदाबाद, 26 अगस्त (हि.स.)। वाहन चोरी करने वाले शातिर आरोपी को अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से छह स्कूटी व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी रहीश (30) फ्रंटियर कालोनी का रहने वाला है।
आरोपी को अपराध शाखा टीम ने साेमवार काे अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बडखल झील के पास से स्कूटी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में थाना सुरज कुण्ड, सेंट्रल एवं कोतवाली के एरिया से वाहन चोरी की 7 वारदातों का खुलासा हुआ। जिसमें आरोपी से रेलवे लाईन पॉवर हाउस के पास से 6 स्कूटी व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी ने बताया कि सभी स्कूटी व मोटरसाइकिल को मेवात में ले जाकर बेच देता। जिसको को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी पर थाना सूरजकुंड व सेंट्रल में 1-1 तथा कोतवाली में 4 चोरी के मामले दर्ज हैं। जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।