हिसार: नकली सिक्काें काे असली सोना बताकर दुकानदार से ठग लिए 12 लाख रुपये
आरोपियों का फोन बंद, पुलिस को दी शिकायत
हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। शहर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार से लगभग 12 लाख
की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। शहर क्षेत्र में हुई इस घटना के तहत मंडी आदमपुर
निवासी दुकानदार सुशील कुमार को असली सोना बताकर नकली सिक्के थमा दिए गए।
पीड़ित सुशील कुमार आदमपुर में बूट-चप्पलों की दुकान चलाते हैं। उन्होंने शहर
पुलिस को दी शिकायत में गुरुवार काे बताया कि 27 नवंबर को उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया, जिसने
लोअर खरीदा। उस व्यक्ति ने सुशील को बताया कि हिसार में जमीन की खुदाई के दौरान पुराना
सोना मिला है और वह उसे बेचना चाहता है। आरोपी ने सुशील का विश्वास जीतने के लिए सोने जैसा दिखने वाला एक छोटा टुकड़ा
दिया। सुशील ने जब इसे पास के सुनार से जांच करवाया, तो सुनार ने उसे असली बताया। इसी
धोखे का फायदा उठाकर आरोपी ने ठगी की अपनी योजना को आगे बढ़ाया। सुशील कुमार के अनुसार
आरोपी ने अपना नाम रमेश प्रजापति बताया और अपना मोबाइल नंबर भी दिया।
सुशील के अनुसार 29 नवंबर को सुशील ने उसे फोन किया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें
हिसार के फव्वारा चौक स्थित पार्क में बुलाया। वहां रमेश प्रजापति के साथ एक अन्य व्यक्ति
और एक महिला भी मौजूद थे। उन्होंने 750 ग्राम सोने के बदले 15 लाख रुपए की मांग की
लेकिन बातचीत के बाद 12 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। एक दिसंबर को सुशील अपनी बहन
आशा रानी के साथ फिर उसी स्थान पर पहुंचे। आरोपी ने उन्हें ग्रीन स्कवेयर मार्केट के
पास एक काले पॉलिथीन में इंडिया विक्टोरिया गो मोहर लगे पुराने सिक्के दिए और उन्हें
असली सोना बताकर 12 लाख रुपए ले लिए। बाद में जब सुशील ने इन सिक्कों को किसी जानकार
को दिखाया, तो पता चला कि वे नकली थे। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने आरोपी को फोन
किया, लेकिन उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला। काफी तलाश के बाद भी आरोपी का कोई सुराग
नहीं लगा। सुशील कुमार ने पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शहर
पुलिस ने शिकायत के आधार पर रमेश प्रजापति और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी
का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

