जींद:धान लोडिंग में लगे ट्रक के मालिक से मांगी दो लाख की मंथली
पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया
जींद, 2 नवंबर (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने नई अनाज मंडी में धान लोडिंग में लगे ट्रक के मालिक से दो लाख रुपये की मंथली मांगने व जान से मारने की धमकी देने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिवानी रोड बाईपास जींद निवासी बिट्टू ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका खुद का ट्रांसपोर्ट है और उसने नई अनाज मंडी में धान की लोड करने के लिए खुद व उसके जानकारों के ट्रक लगाए हुए हैं। गत 30 अक्टूबर रात को उसके ट्रकों ने नई अनाज मंडी से धान लोड करके गोदाम की तरफ जा रहे थे। जब ट्रक रोहतक रोड पर गैस प्लांट के पास पहुंचे तो कार सवार युवक आए और उन्होंने गाड़ी आगे लगा कर ट्रक को रोक लिया और चालकों को नीचे उतार जान से मारने की धमकी दी।
शहर थाना के जांच अधिकारी एएसआई भगवत ने गुरुवार को बताया कि शिकायत के आधार पर ट्रक यूनियन प्रधान राकेश नगूरां, उपप्रधान संदीप जागलान, दीपक, मोंटी व कैरू को नामजद कर अन्य के खिलाफ अवैध वसूली करने व धमकी देने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राकेश को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।