पलवल: शादी का झांसा देकर युवती से तीन साल तक दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पलवल, 10 जनवरी (हि.स.)। चांदहट थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती को तीन साल तक शिकार बनाया। आरोपी ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसने पहले ताे युवती से शादी का वादा किया, मगर बाद में उससे मुकर गया। आरोपी की इस घिनौनी हरकत को लेकर पीड़िता ने शनिवार काे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के महींदपुर खादर गांव के जाकिर नामक युवक का उनके घर आना-जाना शुरू हुआ था। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर लिया और धीरे-धीरे शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। पीड़िता का आरोप है कि जाकिर उसे कई बार खेतों में बने कोठड़े (कमरे) में ले जाकर दुष्कर्म करता रहा और शादी का वादा करता रहा। जब भी उसने शादी के लिए दबाव डाला, आरोपी उसे टालता रहा।
हालांकि, जब पीड़िता ने शादी के लिए एक आखिरी बार जाकिर से बात की, तो आरोपी ने न केवल इंकार कर दिया, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़िता ने 8 जनवरी को चांदहट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और उसे सजा दिलवाने के लिए पूरी जांच की जा रही है। इस मामले में अब तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

