जींद :छात्राओं की प्रताड़ना पर प्राचार्य के खिलाफ जांच शुरू
जींद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। उचाना के एक सरकारी स्कूल में प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ प्राचार्य द्वारा छेड़छाड़ के आरोप लगाए जाने का मामला सामने आने पर कड़ा संज्ञान लिया जा रहा है। छात्राओं ने जांच अधिकारियों के सामने जो बातें बताई, उससे जांच अधिकारियों के रोंगटे खड़े हो गए। खुद जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति श्योकंद भी अपने आंसू नहीं रोक पाई। फिलहाल शिक्षा विभाग की पांच सदस्यीय टीम इस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा उच्चस्तरीय जांच करवाई जा रही है ताकि छात्राओं को इंसाफ मिल सके। जांच के बाद प्राचार्य के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया जा सकता है। फिलहाल प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि उचाना के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में छात्राओं ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में कहा गया कि प्राचार्य छात्राओं को अपने ऑफिस में बुलाकर छेड़छाड़ करता था। प्राचार्य ने अपने गेट पर काला शीशा भी लगवा रखा था ताकि बाहर से अंदर कुछ दिखाई नहीं दे सके और अंदर से बाहर का दृश्य साफ दिखाई दे।
मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति श्योकंद तुरंत स्कूल पहुंची और मामले की जांच के लिए अपने नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम गठित की। ज्योति श्योकंद ने खुद छात्राओं से बातचीत की। छात्राओं ने जो बताया उसे सुनकर टीम के होश उड़ गए तथा टीम सदस्य अपने आंसू तक नहीं रोक पाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग के मुख्यालय भेजी। मुख्यालय ने प्राचार्य को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त हरीश वशिष्ठ ने सोमवार को कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। शिक्षा विभाग की टीम लगातार मामले पर निगरानी रखे हुए है। प्रारंभिक जांच के बाद मामला और गंभीर पाया गया है। वह खुद इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।