पलवल: पेशी पर आया आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार, 3 पुलिसकर्मियों पर केस
पलवल, 18 जनवरी (हि.स.)। न्यायिक परिसर पलवल में आरोपी को पेशी पर लाया गया आरोपी अनिल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी को जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) की पुलिस लाइन से हत्या के प्रयास के मामले में गुरूवार को पेशी पर लाया गया था। भिडूकी गांव निवासी अनिल उर्फ ट्विंकल वापसी के समय नेशनल हाईवे स्थित डबचिक पर्यटन स्थल के पास से मथुरा पुलिस के जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी फरार होने के बाद यूपी पुलिस आरोपी को तलाशती रही। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। होडल थाना पुलिस ने मथुरा पुलिस के एसआई की शिकायत पर यूपी पुलिस के एक हवलदार व दो कॉन्स्टेबल सहित आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) पुलिस के एसआई राकेश कुमार ने होडल थाना प्रभारी को दी शिकायत में कहा है कि हसनपुर थाना क्षेत्र के भिडूकी गांव निवासी अनिल उर्फ ट्विंकल के खिलाफ हसनपुर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के एक मुकदमे में यूपी पुलिस आरोपी को जिला सेशन कोर्ट पलवल में पेशी पर लेकर आई थी। जिसकी सुरक्षा में यूपी पुलिस के हवलदार ज्ञान सिंह, सिपाही विवेकानंद व दलीप शामिल थे। मथुरा जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़े थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी अनिल को यूपी पुलिस के उक्त जवान लेकर मथुरा जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़े हुए थे। उसी दौरान आरोपी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी उनकी पकड़ से दूर जा चुका था। जिसकी सूचना हवलदार ज्ञान सिंह ने यूपी पुलिस के अधिकारियों को दी। शिकायत में कहा है कि आरोपी अनिल उर्फ ट्विंकल पर मथुरा में अलग-अलग पुलिस थानों में धोखाधड़ी सहित मारपीट के दो केस दर्ज थे। इन मामलों में आरोपी जेल में बंद था।
होडल थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताते कि शिकायत के आधार पेशी पर लाए गए आरोपी अनिल उर्फ ट्विंकल के फरार होने के मामले में एक हवलदार, दो सिपाही व आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर टीम का गठन कर फरार हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।