फतेहाबाद में प्रवासी मजदूर की अबोध बच्ची हवस का शिकार, दो काबू
फतेहाबाद, 30 जून (हि.स.)। यूपी से मजदूरी करने जिले के टोहाना क्षेत्र में आए एक मजदूर परिवार की तीन साल की बच्ची को साथ काम करने वाले दो मजदूरों ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। खेत में बने ढाणी में रह रहे इस परिवार की बच्ची को दो युवक आधी रात को घर से उठाकर ले गए।
रविवार सुबह बच्ची घर पर नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद बच्ची कुछ ही दूर सडक़ पर लहूलुहान हालत में मिली। परिजनों ने उसके साथ रेप किए जाने के आरोप लगाए हैं। टोहाना पुलिस मामले में छानबीन में जुटी हुई है। बच्ची को अस्पताल लाया गया है।
इस बारे पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के माता-पिता ने बताया कि वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे डेढ़ 2 माह पहले टोहाना के पास स्थित एक गांव में खेत मजदूरी करने के लिए आए थे। यहां एक जमींदार के खेत में वह रह रहे हैं। शनिवार रात को उनकी जान पहचान के 3 युवक उनके घर आए थे। वह भी आसपास के गांवों के खेतों में मजदूरी करते हैं।
रात को वे वापस चले गए और परिवार सो गया। बच्ची के पिता ने बताया कि आधी रात को 3 बजे वह उठा तो देखा कि बच्ची अपने बिस्तर पर नहीं थी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को उठाया और खेत मालिक को भी सूचित किया। सभी ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। बच्ची कुछ ही दूरी पर जाखल रोड पर लहूलुहान हालत में मिली। बच्ची ने बताया कि युवकों ने उसके साथ गंदी हरकत की। इसके बाद परिजन अल सुबह करीब 4-5 बजे बच्ची को एंबुलेंस से टोहाना नागरिक अस्पताल ले आए, जहां पुलिस को भी सूचित किया गया। खेत मालकिन ने बताया कि आरोपी इन्हीं की तरह खेतों में काम करते हैं। एक बार तो आरोपी चले गए थे। जब परिवार के लोग सो गए तो पीछे से ही वह बच्ची को उठाकर ले गए। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस बारे एसएचओ देवीलाल ने बताया कि पीडि़त पक्ष खेतों में धान लगाने के लिए काम करते हैं। उनके खेत मकान में मुकेश, सतीश और शंभू नामक 3 लोग आए। जहां उन्होंने शराब व मीट आदि की पार्टी की। बाद में शंभू वहां से चला गया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद में बाकी दोनों द्वारा बच्ची को उठाकर गलत काम करने की बात सामने आई, जिस पर दोनों के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट और अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।