सोनीपत: युवा पुस्तकें पढ़ें सोशल मीडिया से बाहर निकलें: सांसद सिंह

सोनीपत: युवा पुस्तकें पढ़ें सोशल मीडिया से बाहर निकलें: सांसद सिंह






-दीनबंधु छोटू राम ने कहा था कि पेशावर से पलवल तक हल चलाने वाला युवा है मेरा बेटा

-आजादी से पूर्व ही दीनबंधु छोटू राम ने वोकल फॉर लोकल करके दिखाया : कुलपति प्रो.छिक्कारा

-पाकिस्तान, बांग्लादेश व भारत में कर सकते हैं दीनबंधु छोटू राम के नाम पर कार्यक्रम : कुलपति प्रो.अनायत

सोनीपत, 24 नवंबर (हि.स.)। हिसार से लोकसभा सदस्य व सेवानिवृत्त आईएएस ब्रिजेंद्र सिंह ने कहा कि युवा पुस्तकें पढ़ें सोशल मीडिया से बाहर निकलें। दीनबंधु छोटू राम को जाने वे सर्वगुण संपन्न व्यक्ति, कुशल मंत्री, कुशल प्रशासक, समाज सुधारक, राजनेता, विख्यात वकील, शिक्षाविद व कुशल संपादक रहे। इसीलिए युवा सोशल मीडिया से ऊपर उठें, पुस्तकें ताकि अपने पूर्वजों का हमें ज्ञान मिले। वे गुरुवार को दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में दीनबंधु छोटू राम चेयर द्वारा 15वें मेमोरियल लेक्चर में बतौर अतिथि बोल रहे थे।

मुख्य वक्ता भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर की कुलपति प्रो.सुदेश छिक्कारा थी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने की। भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय,खानपुर की कुलपति प्रो.सुदेश छिक्कारा ने मुख्य वक्ता के तौर पर कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें दीनबंधु छोटू राम ने कार्य नहीं किया हो। प्रदेश के वर्तमान स्वरूप में छोटू राम का अहम योगदान रहा है। वोकल फॉर लोकल की नीति के कारण ही पानीपत का टेक्सटाइल उद्योग का विकास हुआ। समाज का हर वर्ग दीनबंधु छोटू राम से प्रेरणा लेता है। वे राजनीति में मानव कल्याण के लिए आए। भक्त फूल सिंह ने बेटियों के लिए गुरुकुल प्रारंभ किया तो छोटू राम ने भी अपना हर प्रकार का सहयोग दिया।

कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि दीनबंधु छोटू राम ही ऐसे व्यक्ति थे, जिनके नाम पर लाहौर, ढाका व भारत में कहीं भी कार्यक्रम कर सकते हैं। वे वर्तमान समय में भी तीनों देशों के सर्वमान्य नेता हैं। दीनबंधु छोटू राम चेयर की प्रोफेसर इंचार्ज प्रो.सुमन सांगवान दीनबंधु छोटू राम चेयर के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। लगातार 12 वर्ष से दीनबंधु छोटू राम की प्रतिमा की साफ सफाई व लगातार माल्यार्पण के लिए सुपरवाइजर रविंद्र सांगवान को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डा.वंदना शर्मा ने किया।

दीनबंधु छोटू राम चेयर के डिप्टी इंचार्ज डा. प्रवेश गहलोत, परीक्षा नियंत्रक डा.एम.एस.धनखड़, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.सुखदीप सिंह,प्रो.सुरेंद्र दहिया, प्रो.अमिता मलिक,प्रो.सुमनलता, प्रो.नवनीत हुड्डा, प्रो.सुमन देशवाल, डा.बिरेंद्र सिंह हुड्डा,सेवानिवृत्त प्रो.आर.के सोनी,डा.रूपा राठी,डा.पूनम श्योराण, कार्यकारी अभियंता बलबीर सिंह श्योकंद,डा.एच.के.अग्रवाल, लेफ्टिनेंट डा. प्रदीप सिंह, डा.प्रदीप शर्मा, वित्त नियंत्रक डा.संजीव इंदौरा, डा.दिनेश सिंह, डा.अनिल यादव,डा.मंजू रानी, प्रो.जगबीर सिंह डा.ममता भगत आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story