पलवल में खाद की नहीं है कोई कमी: डा. पवन कुमार शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
पलवल में खाद की नहीं है कोई कमी: डा. पवन कुमार शर्मा


खाद विक्रेताओं के लिए निर्देश-खाद के साथ कोई अन्य सामग्री लगाकर नही करेंगे बिक्री

पलवल, 24 नवंबर (हि.स.)। जिला में डीएपी यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। रबी सीजन 2022-23 में जिला पलवल मे डी.ए.पी. के 11500 मिट्रिक टन तथा यूरिया की 38500 मिट्रिक टन की आवश्यकता होती है। जिसमें से पलवल जिले में अभी तक 9795.4 मिट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। कृषि उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा ने गुरुवार को बताया कि 24233.47 मिट्रिक टन यूरिया खाद सभी सहकारी व प्राईवेट खाद विक्रेताओं पर उपलब्ध करवाया जा चुका है, जिसमें से 1402.9 मिट्रिक टन डीएपी तथा 12365.46 मिट्रिक टन यूरिया सभी खाद विक्रेताओ व हैफेड के बिक्री केंद्रों पर भरपूर मात्रा में किसानो के लिए खाद उपलब्ध है।

उपनिदेशक कृषि डा. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा सभी खाद विक्रेताओ को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी खाद विक्रेता किसानों के साथ यूरिया व डीएपी के साथ अन्य साम्रगी लगाकर बिक्री नहीं करेगा। यदि कोई खाद विक्रेता खाद के साथ अन्य साम्रगी लगाकर बिक्री करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ खाद अधिनियम-1985 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपनिदेशक ने किसानों से अपील की है कि सभी किसान अपनी आवश्यकता अनुसार ही खाद लें, ताकि जरूरतमंद सभी किसानों को खाद मिल सके। यदि खाद विक्रेता यूरिया व डी.ए.पी. के अलावा कोई अन्य उत्पाद किसान को साथ लगाकर देता है तो वह उसकी शिकायत कृषि विभाग पलवल के कार्यालय में कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरूदत्त/संजीव

Share this story