सोनीपत: ट्रेक्टर के मडगार्ड से गिरा बालक रोटावेटर से कटा, मौत होने से हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ट्रेक्टर के मडगार्ड से गिरा बालक रोटावेटर से कटा, मौत होने से हंगामा


सोनीपत, 28 अगस्त (हि. स.)। मुरथल में ताऊ देवीलाल राजकीय महाविद्यालय के मैदान में रविवार को दो बच्चे सांयकाल रोटावेटर पर बैठे थे। जिससे एक बच्चे रोटावेटर की चपेट आकर कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही सेंकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई है।

रविवार की सांय को मुरथल निवासी रणबीर उर्फ वीरा अपने ट्रैक्टर स्वराज 855 से ताऊ देवीलाल राजकीय महाविद्यालय का ग्राउंड रोटावेटर से बहाई कर रहा था। बहाई करते समय ट्रैक्टर के मडगार्ड पर दो बच्चे बिठा लिए। उनमें से 10 वर्षीय बच्चा कन्हैया पुत्र बिजेंद्र मडगार्ड से नीचे गिर गया और रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। रणबीर उर्फ वीरा ताऊ देवीलाल ओमेन कॉलेज मुरथल में चौकीदार की नौकरी पर लगा हुआ है।

गांव मुरथल लगभग 200 महिला व पुरुष मौके पर इकट्ठे हो गए हैं, डेड बॉडी को ट्रैक्टर को यहां से नहीं उठाने दे रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह साहूकार व्यक्ति है, अगर अभी नहीं पकड़ा गया तो फिर पैसे देकर छूट जाएगा। पहले इसको पकड़ कर लाओ फिर हम डेड बॉडी को उठाने देंगे और ट्रैक्टर ले जाने देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/संजीव

Share this story