बहादुरगढ़ पुलिस ने पकड़े काला दादरी गैंग के तीन बदमाश

WhatsApp Channel Join Now
बहादुरगढ़ पुलिस ने पकड़े काला दादरी गैंग के तीन बदमाश


-तीनों बदमाशों से पुलिस ने बरामद किए तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा, 17 कारतूस

-पकड़ा गया बदमाश मोहित दादरी के एक व्यापारी से 10 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में भी हो चुका गिरफ्तार

झज्जर, 23 नवंबर (हि.स.)। अपराध जांच शाखा-1 ने चरखी दादरी में एक युवक पर गोली चलाने वाले बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। तीनों झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर नूना माजरा गांव के बस स्टेंड पर खड़े होकर अपने एक अन्य साथी का इंतजार कर रहे थे। तीनों बदमाश काला साहूवास (दादरी) गैंग के शार्प शूटर हैं। बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। वारदात करने से पहले पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। बदमाशों के पास से पुलिस को तीन पिस्तौल और 17 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

दरअसल, गत 7 नवंबर को चरखी दादरी जिले के गांव भागवी में एक मकान के बाहर गोलियां चली थी। गोलियां लगने से एक युवक घायल हो गया था। गोली मारने का आरोप गांव के भांजे लगते धर्मेंद्र उर्फ धर्मा सहित कई युवाओं पर लगा था। इस संबंध में वहां केस दर्ज हुआ था, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। धर्मेंद्र अपने दो साथी मोहित और जतिन के साथ बीती देर सायं यहां गांव नूना माजरा के अड्डे के पास मौजूद था। तीनों बैठकर अपने एक अन्य साथी का इंतजार कर रहे थे। तीनों बदमाश प्रदीप कासनी गैंग के सदस्य अमित को मारने की फिराक में थे। आरोप है कि बदमाश मोहित ने दादरी के एक व्यापारी से 10 करोड़ रुपये रंगदारी मांगी थी। इस मामले में वह बरी हो चुका हैं। सीआईए इंस्पेक्टर अशोक दहिया की अगुवाई वाली सीआईए-1 को यह भनक लगी कि तीनों बदमाश नूना माजरा बस स्टेंड पर खड़े हैं। इस सूचना पर मंगलवार की शाम एक टीम तुरंत नूना माजरा बस स्टैंड गई और आरोपियों को काबू कर लिया। धर्मेंद्र उर्फ धर्मा निवासी गांव चिडिय़ा चरखी दादरी, मोहित गांव आदमपुर दाढ़ी तथा जतिन भागी गांव का निवासी है। बदमाश चरखी दादरी में सक्रिय काला गैंग के सदस्य हैं। तलाशी में तीनों के पास से तीन पिस्तौल व 17 राउंड बरामद हुए।आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से एक को जेल भेज दिया गया। जबकि अन्य दो आरोपियों को न्यायालय ने तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। दोनों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

शील/हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Share this story