सोनीपत: केजीपी की तर्ज पर केएमपी को भी नेशनल हाईवे का दर्जा मिले: गौतम
-किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो अमित शाह को दिखाएंगे काले झंडे
सोनीपत, 25 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने बुधवार को कहा है कि केजीपी की तर्ज पर केएमपी को भी नेशनल हाईवे का दर्जा मिले। किसानों, कमेरों, युवाओं, गरीब परिवारों की मांगे पूरी हों, समस्याओं का समाधान हो। किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो अमित शाह को काले झंडे दिखाएंगे।
खरखौदा स्थित केएमपी टोल पर सरकार द्वारा रेलवे लाइन बिछाने के लिए केएमपी के साथ की जा रही भूमि अधिग्रहण के चलते मुआवजे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता निर्देश पर अपना समर्थन देने पहुंचे। संघर्ष करते हुए लगभग 750 किसानों ने शहादत दे कर तीन काले कानून वापस भी करवाए हैं।
जिला अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने पक्ष व विपक्ष पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या बीजेपी व कांग्रेस को चुनाव से ठीक पहले ही सभी वर्गों का दर्द दिखाई देता है। जनता का इस्तेमाल सिर्फ वोट बटोरने के लिए करते हैं। जनता की मुलभुत-सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाए। देवेंद्र गौतम ने किसानों के धरना स्थल पर उनकी मांगो का समर्थन करते हुए किसानों को आश्वासन दिया की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व हरियाणा प्रभारी सुशील कुमार गुप्ता जी ओर सोनीपत संगठन हर परिस्थिति में किसानों के साथ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।