सोनीपत: राज्य स्तर पर खरखौदा विधानसभा को मिला श्रेष्ठ पुरस्कार



-मतदाता सूची के शुद्घिकरण तथा पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के कार्य

-एसडीएम ज्योति मित्तल व निर्वाचन कानूनगो अमरेन्द्र दहिया को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किया सम्मानित

सोनीपत, 25 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के शुद्घिकरण तथा पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के कार्य में जिला सोनीपत के खरखौदा विधानसभा को राज्य स्तर पर श्रेष्ठ पुरस्कार मिला है।

बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने खरखौदा विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति मित्तल व निर्वाचन कानूनगो अमरेन्द्र दहिया को श्रेष्ठ विधानसभा पुरस्कार से सम्मानित किया। राज्य स्तर पर खरखौदा को मिले श्रेष्ठ विधानसभा पुरस्कार को लेकर उपायुक्त ललित सिवाच ने एसडीएम ज्योति मित्तल व निर्वाचन कानूनगो अमरेन्द्र दहिया को शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story