सोनीपत: क्लॉथ हॉउस में आग लगी दुकान में भारी क्षति

सोनीपत: क्लॉथ हॉउस में आग लगी दुकान में भारी क्षति


सोनीपत: क्लॉथ हॉउस में आग लगी दुकान में भारी क्षति


-आग बुझाने के लिए मौके पर तीन गाड़ियां आई दो घंटे में काबू पाया

सोनीपत, 25 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत में बीसवां मील-बहादुरगढ़ रोड पर एक क्लॉथ हाउस में शुक्रवार तड़के अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों पर तैनात कर्मचारियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया जब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जल गया था। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

सोनीपत के गांव सेवली निवासी जसबीर सिंह ने बीसवां मील मे जेएस क्लॉथ हाउस के नाम से दुकान कर रखी हैं। वह गुरुवार रात को दुकान बंद कर घर गए थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने फायरब्रिगेड को सूचना दी और परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक आग काफी भडक़ चुकी थी। उन्होंने आसपास की लोगों की मदद से भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर कपड़ा था जिस कारण आग भीषण रूप लेती चली गई थी। मौके पर आग को बुझााने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी तीन गाड़ियांें को लेकर मौके पर पहुंचे और दो घंटे में आग पर काबू पाया लेकिन दुकान में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग सोनीपत के कर्मचारी संदीप ने बताया कि उनको जैसे ही सूचना मिली तत्तकाल पूरी टीम के साथ आए आग पर काबू पाया क्योंकि दुकान में कपड़ा था और अंदर आग बढती चली गई थी इससे कपड़े ज्यादातर आग की चपेट में आ गए हालांकि पूरी टीम ने मिलकर दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story