सिरसा: बरसात से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार: दुष्यंत चौटाला
ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसान फसलों के नुकसान का ब्यौरा स्वयं भी कर सकते हैं दर्ज
गांव ताजिया खेड़ा में उप मुख्यमंत्री ने किया जनसभा को संबोधित
सिरसा, 29 सितंबर(हि.स.)। प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की फसलों को पिछले दिनों बरसात से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी तथा इसके लिए जिला प्रशासन को गिरदावरी करने संबंधी आदेश दिए जा चुके हैं। इसके अलावा किसान स्वयं भी अपनी फसलों के नुकसान का ब्यौरा ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर कर सकते हैं। खेतों के अलावा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी जहां पर जलभराव हुआ है, उसकी निकासी के संबंध में भी जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके हैं।वे गुरुवार को जिला सिरसा के गांव ताजिया खेड़ा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों पूरे प्रदेश में हुई बारिश के कारण खेतों आदि स्थानों पर पानी जमा की स्थिति बन गई है, इसलिए सिंचाई व राजस्व विभाग के अधिकारियों को खेतों से पानी निकालने संबंधी भी आदेश दिए गए हैं, ताकि खेतों में तैयार फसल को कोई नुकसान न हो और जमा पानी के कारण रबी सीजन की फसलों की बुवाई करने में देरी न हो। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाया हुआ है, वे ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर सीधे ही फसलों को पहुंचे नुकसान की जानकारी स्वयं ही दर्ज कर सकते हैं।
गांव में लाइब्रेरी बनने से युवाओं को होगा लाभ
पार्क में स्थित कमरों में लाइब्रेरी बनाई जाए, ताकि गांव के युवाओं को यहां पढ़ने व तैयारी करने की अच्छी सुविधा मिले सके। इस लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी किताबें उपलब्ध करवाई जाए, ताकि युवाओं को तैयारी करने के लिए दूर किसी शहर में न जाना पड़े। इसमें गांव का कोई भी रिटायर्ड अध्यापक या अन्य पढ़ा-लिखा युवक अपने गांवों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग दे सकता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद भी किया।इस अवसर पर हलका अध्यक्ष सुधीर, युवा जिला अध्यक्ष अजब ओला, सारदा सिहाग, अंजनी, नीतिन टांडी, जीत मारू, राजा भोबिया, कैलाश ढिल, सुशील ढिल, जगदीश ढिल, जयपाल नैन सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

