फरीदाबाद:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया मां अमृता हॉस्पिटल का दौरा
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का लिया जायजा
फरीदाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित मां अमृता हॉस्पिटल पहुंचे और वहां उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अस्पताल के प्रबंधक स्वामी निजामृतानंद सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद। इस दौरान मुख्यमंत्री का वहां पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन समिति की ओर से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अस्पताल की सभी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली और अस्पताल परिसर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह फरीदाबाद के लोगों के लिए गर्व की बात है कि देश का पहला इतनी बैडों की क्षमता वाला अस्पताल यहां शुरू होने वाला है और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत मां अमृता आनंदमई अम्मा से भी मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया। गौरतलब है कि 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 130 एकड़ में बने 2600 बैडों की क्षमता वाले इस अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ही आज मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा करके यहां सभी तैयारियों का जायजा लिया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल रक्षाबंधन के दिन जम्मू कश्मीर के राजौरी में आत्मघाती हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट मनोज भाटी के गांव शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उनके निवास पर जाकर उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और विश्वास दिलाया कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ पूरी तरह से खड़ी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर स्कूल का नाम शहीद मनोज भाटी के नाम पर होगा और सरकार द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाएं भी परिवार को जल्द मिल जाएंगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी हरियाणा सरकार की तरफ से दी जाएगी। गांव के लोगों की जो अन्य मांग होगी, उन पर भी विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद मनोज भाटी की मूर्ति को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कोमल की तरफ से नौकरी देने की मांग की गई। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत हामी भरते हुए जल्द ही नौकरी देने का वादा किया।
पत्नी कोमल से मिलने के दौरान शहीद की मां सुनीता देवी और पिता बाबूलाल भी मौजूद रहे। शहीद मनोज भाटी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री ने शोक जताने के बाद गांव के ही राहुल भाटी, जो यमुना नदी में डूब कर मौत हो गई थी उसके परिवार के वहां पहुंचकर भी शोक जताया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, सोहनपाल छोकर भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

