फतेहाबाद: जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनावों की मतगणना 27 को, हुई रिहर्सल

फतेहाबाद, 23 नवम्बर (हि.स.)। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव में जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों के मतों की गिनती 27 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू की जाएगी। इन चुनाव की मतगणना को लेकर स्थानीय डीपीआरसी सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल की उपस्थिति में बुधवार को काउंटिंग स्टाफ की रिहर्सल की गई। जिप सीईओ कुलभूषण बंसल ने काउंटिंग अथवा मतों की गिनती करने वाले स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और मतगणना में पूर्णरूप से पारदर्शिता बरतने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव की काउंटिंग एक बड़ी जिम्मेवारी का कार्य होता है। मतों की गिनती सुबह 8 बजे प्रारम्भ हो जाएगी। काउंटिंग की डयूटी में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने साथ कोई भी इलैक्ट्रोनिक आईटम, पैंसिल छिलने वाला ब्लेड इत्यादि ना लाएं। पैन-पैंसिल, रिजल्ट शीट, काउंटिंग टेबलों पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि काउंटिंग से पहले इसकी ट्रेनिंग अच्छी तरह से ले लें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि वोटो की गिनती के समय काउंटिंग स्टाफ की हर गतिविधि ऐसी होनी चाहिए, जिससे लगे की कुछ भी छिपाया नहीं जा रहा और उन पर किसी तरह का आरोप-प्रत्यारोप भी ना लगे। स्ट्रॉंग रूम से कंट्रोल यूनिट बाहर लाकर मेजों पर रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि गिनती की डयूटी को लेकर दिमाग में किसी तरह का पैनिक यानि संशय ना रखें।
जिले में यहां पर होगी मतों की गणना
जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना के लिए स्थान निर्धारित किए हुए है। पंचायत समिति फतेहाबाद के मतों की गणना राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा, पंचायत समिति भट्टू कलां की बीडीपीओ कार्यालय भट्टू कलां, पंचायत समिति नागपुर की बीडीपीओ नागपुर, पंचायत समिति भूना के मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय भूना, पंचायत समिति रतिया के मतों की गणना सामुदायिक केंद्र हॉल रतिया, पंचायत समिति जाखल के मतों की गणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी तथा पंचायत समिति टोहाना के मतों की गणना उपमंडल अधिकारी कार्यालय टोहाना में 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।