रेवाड़ी में क्रेसर प्लांट पर सीएम फ्लाइंग की रेड

रेवाड़ी, 25 नवंबर (हि.स.)। शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने 6 से ज्यादा विभागों की टीम के साथ मिलकर 2 जगह क्रेसर प्लांट पर छापेमारी की। इस दौरान काफी खामियां पाई गई। जिस पर विभाग के अधिकारियों को आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के गांव महेश्वरी और सुनारिया में दो जगह क्रेसर के मिक्सर प्लांट लगे हुए है। दोनों प्लांट अवैध रूप से चल रहे है। सीएम फ्लाइंग ने अपने साथ पॉलूशन, डीटीपी, बिजली, माइनिंग व दमकल विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर छापेमारी की। इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने प्लांट से संबंधित कागजात चैक किए तो चौंकाने वाली चीजें निकलकर सामने आई। कई विभागों से तो एनओसी ही नहीं ली गई थी। खामियां पाए जाने पर सीएम फ्लाइंग ने मौके पर ही मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी से जिले में अन्य जगह चल रहे क्रेसर प्लांट संचालकों में भी खलबली मच गई। संबंधित विभागों की टीमें कार्रवाई में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।