जींद : बिनैन खाप के प्रधान सहित 25 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
जींद : बिनैन खाप के प्रधान सहित 25 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज


जींद, 25 नवंबर (हि.स.)। गढी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन तथा सौदा हुई राशि हडपने पर बिनैन खाप के प्रधान समेत 25 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ीए अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव खरल निवासी पालाराम तथा दिलबाग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी गांव में 44 कनाल 17ण्6 मरले कृषि योग्य जमीन है। अजय, राजबाला व नम्बरदार राजसिंह, बिनैन खाप के प्रधान नफेसिंह नैन समेत कुछ अन्य लोगों ने गुमराह करके उनकी जमीन हडप ली। उनके चेकों को भी खुर्द बुर्द कर दिया गया। जब उन्होंने विरोध जताया तो उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई और उनके सामाजिक बहिष्कार जैसे कदम उठाए गए। दोनों ने बताया कि अनपढ होने के चलते उनके अंगूठे लगवाकर रजिस्टरी अजय के नाम करवा ली। जो चैक दिए थे उन्हें भी आरोपितों ने गुमराह कर वापस ले लिए। गढी थाना पुलिस ने पालाराम तथा दिलबाग की शिकायत पर रतना, अजयख् राजबाला, जिलेसिंह, शंकर, धर्मा, लीला, रामफल, धर्मबीर, राज नम्बरदार, अजमेर, प्रकाश, मेला राम, रामनिवास, बिंद्र, सुभाषए कुलदीप, राममेहर, सूबा, सरोजबाला, रघबीर, प्रदीप, बिंद्र, गांव दनौदा कलां निवासी बिनैन खाप प्रधान नफेसिंह नैन, प्रदीप, बलवान के खिलाफ धोखाधडी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गढी थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि शिकायत के आधार पर 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमे जमीन व राशि हडपने के आरोप लगाए गए है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story