हिसार : सिवानी मंडी में पटाखों का जखीरा नष्ट करते वक्त हादसा, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सिवानी मंडी में पटाखों का जखीरा नष्ट करते वक्त हादसा, एक की मौत


तहसीलदार व थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन लोग घायल

हिसार, 23 नवम्बर (हि.स.)। निकटवर्ती कस्बा सिवानी मंडी में पटाखों का जखीरा नष्ट करते समय अचानक आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में तहसीलदार व थाना प्रभारी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सिवानी में रूपाणा रोड पर अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी थी। इस फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद हुए थे, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। बुधवार को एसडीएम ने इन पटाखों को नष्ट करने के आदेश दिया था। इसके लिए सिवानी के तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। शाम के समय पकड़े गए इन पटाखों को दो ट्रैक्टर ट्राॅलियों में भरकर रूपाणा रोड पर खाली पड़े टिब्बों के पास ले जाया जा रहा था। योजना के अनुसार दो गड्ढ़े खोदकर उनमें पटाखे दबाने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी ट्रैक्टर-ट्राॅली से जैसे ही पटाखे गड्ढे में डाले जा रहे तभी एकाएक बारूद में चिंगारी भड़क गई और दूसरे ट्रैक्टर पर जा गिरी। इससे दूसरे ट्रैक्टर में आग लग गई। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रैक्टर चालक मौके पर पूरी तरह जल गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा मौके पर तहसीलदार, एसएचओ सहित छह लोग घायल हो गए हैं। हादसे में ट्रैक्टर ट्राॅली के बारूद के धमाके से कई टुकड़े हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

Share this story