यमुनानगर: जिले के 979 बूथों पर मतदान की तैयारियां पूरी, 3117 पुलिस कर्मी तैनात
यमुनानगर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक और चुनाव प्रचार थम गया, वहीं राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर पर्चियां बांटकर प्रचार कर रहे है। वहीं प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनावी कार्यालयों में बूथ को लेकर बैठकें भी की जा रही है। इसी तरह जिला प्रशासन की ओर से जिले में चारों विधानसभा में 979 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें यमुनानगर विधानसभा में 242 बूथ, सढौरा विधानसभा में 259, जगाधरी विधानसभा में 243 और रादौर विधानसभा में 235 मतदान बूथ बनाए गए है। 3117 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। सभी पोलिंग पार्टियों को निजी स्कूलों की बसों में बिठाकर भी उन्हें ड्यूटी के लिए रवाना किया जा रहा है।
शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा की चुनाव के मद्देनजर जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है। जिसमें 979 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। चुनाव प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों में सभी तरह की आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।