फतेहाबाद: बेचने के लिए ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 95 पशुओं को कराया मुक्त

फतेहाबाद: बेचने के लिए ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 95 पशुओं को कराया मुक्त
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: बेचने के लिए ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 95 पशुओं को कराया मुक्त


फतेहाबाद, 20 दिसम्बर (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस ने टोहाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 95 पशुओं को आजाद करवाया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना शहर टोहाना पुलिस की टीम मंगलवार रात को एसआई राजमल के नेतृत्व में गश्त के दौरान टोहाना में भूना रोड टी प्वाइंट पर मौजूद थी, तो उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक में भैंसों और कटड़ों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ है और यह गाड़ी रतिया की तरफ से बाईपास टोहाना होते हुए सहारनपुर जाने वाली है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने भूना रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ समय बाद रतिया की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने ट्रक को रोकने का इशारा किया तो ट्रक चालक घबरा गया और उसने एकदम से ट्रक को रोक दिया और उतर कर भागने लग। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने इनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दोनों युवकों को काबू कर लिया। पूछताछ में इन युवकों ने अपना नाम मक्खन लाल निवासी सरदारे वाला व रणजीत कुमार उर्फ जीता राम निवासी नंगल बताया।

पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें कुल 95 भैंसे और कटड़े ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। ट्रक में बहुत कम जगह होने के कारण सभी पशु दयनीय स्थिति में थे। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि उन्होंने रतिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बुजुर्ग और दूध न देने वाली भैंसों व कटड़ों को खरीदा है और वे इन्हें बेचने के लिए यूपी के सहारनपुर में पशु मंडी लेकर जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story