फतेहाबाद: भट्टू के 9 गांवों को सेम व जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात
फतेहाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। गुरुवार को विधायक दुड़ाराम ने गांव शेखुपुर दड़ौली, गदली, बनमंदोरी, ढाबी खुर्द, रामसरा, भट्टूकलां, ढाबी कलां, ठुईयां व पीलीमंदोरी आदि गांवों में सेमग्रस्त तथा जलभराव क्षेत्र के सुधार के लिए सौर ऊर्जा संचालित वर्टिकल जल निकासी प्रणाली कार्य का विधिवत व मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सेम व जलभराव क्षेत्र को समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।
यह कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक संपन्न करवाया जाएगा। कार्य पूर्ण होने पर किसानों की 30 हजार 370 एकड़ भूमि से सेम व जलभराव की समस्या का समाधान होगा। इस कार्य पर 26 करोड़ 56 लाख 35 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस दौरान दर्जनों सौलर ट्यूब्वैल, कई हजार मीटर अंडरग्राउंड पाइपलाइन डाली जाएगी, जिससे पानी निकासी होगी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक दुड़ाराम ने कहा कि फतेहाबाद हलका के किसी भी गांव में सेम व जलभराव की समस्या नहीं रहने दी जाएगी।
इस अवसर पर सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, कृषि विकास अधिकारी रजनीश इंदौरा, मृदा संरक्षण निरीक्षक जावेद, वाइस चेयरमैन बंसीलाल, बलजीत बैनीवाल, रोशन साई, अर्जुन राठौड़, संदीप नेहरा, ब्रह्मानंद गोयल, सरपंच प्रहलाद सिंह, अनूप, लीलू राम, प्रवीण लूणा, बलजीत झांझड़ा, राजेंद्र खारा खेड़ी, महेंद्र माचरा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।