सोनीपत: जिला स्तरीय यूथ व जूनियर स्पर्धा के 9 पदक विजेता सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जिला स्तरीय यूथ व जूनियर स्पर्धा के 9 पदक विजेता सम्मानित


सोनीपत, 8 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के खरखौदा में खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला भारोत्तोलन

अकादमी के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय यूथ व जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हिस्सा

लेकर 7 स्वर्ण व 2 रजत पदक जीते हैं। स्कूल परिसर में विजेता गुरुवार को सम्मानित किए

गए।

यह प्रतियोगिता जवाहर लाल नेहरू विद्यालय, गोहाना में 4 अगस्त

को आयोजित की गई थी। छात्र मन ने 73 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, छात्र मोहित ने 67 किलोग्राम

में स्वर्ण पदक, छात्रा प्रियंका ने 59 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, छात्रा वैष्णवी 76

किलोग्राम में स्वर्ण पदक, तरूण ने 49 किलोग्राम में स्वर्ण पदक व देव ने 61 किलोग्राम

में रजत पदक तथा कनक ने 40 किलोग्राम में रजत पदक जीते हैं। मन तथा मोहित दोनों विद्यार्थियो

का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विद्यालय पहुंचने पर सभी विद्यार्थियों

को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स ने खेलों के महत्व

के बारे में बताते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है, दोनों आपस में जुड़ी

हुई एक कड़ी है, मेहनत और विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story