जहरीली शराबकांड : तीन गांवों के 9 परिवारों को रोटी के लाले, गांवों में पसरा मातम
- पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में कर रही है सर्वे
- सात लोग गिरफ्तार, अवैध शराब कारोबारी को राजनीतिक संरक्षण
यमुनानगर,10 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के जिला यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से अब तक तीन गांव के नौ लोगों की मौत हो चुकी है। गांव मंडेबर, पंजेटों का माजरा और फूसगढ़ गांवों में शोक में डूबे हैं। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और सात लोगों को गिरफ्तार की चुकी है। गिरफ्तार लोगों में कांग्रेस और जजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिवार के नाम आने के बाद राजनैतिक छींटाकसी शुरू हो गई है।
इस घटना के संबंध में गांव मंडेबर के मृतक रविन्द्र के चाचा बलजीत, मृतक सोनू की बुजुर्ग माता जागीरो देवी और मृतक मांगेराम के बुजुर्ग पिता बनारसी दास ने बताया कि इस कांड के बाद उनके जीवन में अंधेरा सा छा गया है। उनके परिवार के यह लोग मेहनत मजदूरी कर सबका पालन पोषण करते थे। मृतकों के घर के छोटे बच्चे और बड़े बुजुर्गों की रोटी का सवाल खड़ा हो गया है।
दरअसल, मंगलवार को एक शादी के दौरान इन लोगों ने गांव में शराब खरीद कर पी थी। बाद में रात को इन लोगों की उल्टियां होने के बाद तबियत खराब हो गई। इनकी आंखों की रोशनी भी चली गई थी और बाद में एक के बाद एक कर नौ लोगों ने दम तोड़ दिया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। अभी कुछ लोगों का इलाज जारी है।
इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में कांग्रेस और जजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिवार के नाम आने के बाद राजनैतिक छींटाकसी शुरू हो गई है।
यमुनानगर के सबसे अधिक नशीले पदार्थ बिक्री के वाले क्षेत्र पुराना हमीदा में शराब ठेकेदार के सेल्समैन की मानें तो अवैध शराब के फुटकर बेचने वालों को पकड़ना आसान नहीं है। इन अवैध शराब कारोबारी को बेचने में इन लोगों को राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है। मोटे मुनाफे के चक्कर में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।