झज्जर: मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लाटों का ऑनलाइन ड्रा निकाला

झज्जर: मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लाटों का ऑनलाइन ड्रा निकाला
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लाटों का ऑनलाइन ड्रा निकाला


हाउसिंग फॉर ऑल का सपना साकार कर रही राज्य सरकार: डीसी

- 851 लाभार्थियों को मिलेंगे सेक्टर 6 व 9 में 30-30 गज के प्लाट

झज्जर, 24 जून (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर आल के उद्देश्य को लेकर शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ के तहत सोमवार को प्लाटों का ऑनलाइन ड्रा लाभार्थियों की मौजूदगी में राजकीय नेहरू पीजी गवर्नमेंट कॉलेज के ऑडिटोरियम में निकाला गया। मुख्यालय द्वारा लॉन्च पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ड्रा करते हुए अधिकारियों ने प्लाटों की ड्रा प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूर्ण किया। ड्रा के माध्यम से लाभार्थियों की प्लाट संख्या का निर्धारण किया गया है व आवंटन पत्र 26 जून को जारी होंगे।

उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से जरूरतमंद नागरिकों का अपने घर का सपना साकार होगा। सोमवार को पात्र लाभार्थियों के प्लाट का ऑनलाइन ड्रा निकाला गया। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के प्रथम चरण के तहत जिला में 851 आवेदन प्राप्त हुए जिनका ऑनलाइन ड्रा आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ड्रा प्रक्रिया के लिए कमेटी का गठन किया गया था जिसके लिए चेयरपर्सन एसडीएम बादली सतीश यादव को नियुक्त किया गया था। इस दौरान डीएमसी परवेश कादयान भी मौजूद रहे। ऑनलाइन ड्रा के दौरान लाभार्थी भी मौजूद रहे व पूरी ऑनलाइन ड्रा प्रक्रिया बड़ी स्क्रीन पर उन्हें दिखाई गई। एसडीएम सतीश यादव ने बताया कि लाभार्थियों के लिए सेक्टर 6 व 9 में 1-1 मरले के प्लाटों के ड्रा की प्रक्रिया पूरी की गई है व सभी लाभार्थियों को अलॉटमेंट लेटर 26 जून को प्रदान किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story