सोनीपत में विधानसभा चुनाव के लिए आठ ने दाखिल किया नामांकन
सोनीपत, 10 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के तहत विभिन्न विधानसभाओं से उम्मीदवारों ने नामांकन
दाखिल किया। मंगलवार को राई, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना और बरोदा विधानसभा क्षेत्रों से
कुल 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए। राई विधानसभा से युग तुलसी पार्टी के संत धर्मबीर चोटी
आला और राष्ट्रीय मजदूर विकास पार्टी के मुकेश ने नामांकन दाखिल किया।
खरखौदा से भाजपा
उम्मीदवार पवन कुमार और निर्दलीय सतनारायण ने अपने नामांकन सौंपे, साथ ही भाजपा के
कवरिंग उम्मीदवार आजाद सिंह ने भी दस्तावेज प्रस्तुत किए।
सोनीपत विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार मेयर निखिल मदान
और कवरिंग उम्मीदवार निकिता मदान ने नामांकन दाखिल किया। गोहाना से कांग्रेस उम्मीदवार
जगबीर सिंह मलिक और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जगबीर जुआं ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज
की। बरोदा विधानसभा से कांग्रेस के इंदुराज सिंह नरवाल ने नामांकन दाखिल किया, उनके
कवरिंग उम्मीदवार के रूप में सनजीत कुमारी ने भी नामांकन दाखिल किया। डॉ. मनोज कुमार
ने बताया कि गन्नौर विधानसभा से अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। उम्मीदवार
12 सितंबर तक अपने नामांकन पत्र भर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।