यमुनानगर: इस्माइलपुर में हुई हत्या के मामले में 8 आरोपित गिरफ्तार

-रंजिशन गुरुवार सुबह मन्नवर की हुई थी निर्मम हत्या
यमुनानगर, 26 मई (हि.स.)। अपराध शाखा- 2 व थाना साढौरा पुलिस की टीम ने थाना साढौरा के गांव इस्माइलपुर में हुई हत्या के मामले में शुक्रवार को 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अपराध शाखा- 2 इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि साढौरा पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था। जिनमें इरशाद, दिलशाद, ताहिर, मेहताब, इम्तियाज, तुषार वासी ईस्माइलपुर, विक्की उर्फ सनोवर वासी ककराली कुरूक्षेत्र, साहिल उर्फ पेट्रोल व जाहिर, अजाज उर्फ अज्जू, मोइन उर्फ मोनी, रहीस, शमशाद उर्फ बिल्ला, प्रवीण पति रहीस, रूमी पति स्व. आसिफ, रूखसाना पति इरशाद, गुलशाना पति शमशाद, मुमताज पति दिलशाद वासी ईस्माइलपुर थाना साढौरा शामिल थे। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। जल्दी से उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उप पुलिस अधीक्षक जगाधरी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि अपराध शाखा- 2 व थाना साढौरा पुलिस की टीम ने गांव इस्माइलपुर में गुरुवार सुबह 44 वर्षीय मन्नवर की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए विक्की कुराली, जाहिर, इम्तियाज, मेहताब, तुषार, अजाज, शाहिद व मोइन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।