फतेहाबाद: स्कूल छोडऩे का झांसा देकर सातवीं की छात्रा से किया दुष्कर्म

फतेहाबाद: स्कूल छोडऩे का झांसा देकर सातवीं की छात्रा से किया दुष्कर्म
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: स्कूल छोडऩे का झांसा देकर सातवीं की छात्रा से किया दुष्कर्म


फतेहाबाद, 27 जनवरी (हि.स.)। फतेहाबाद में सातवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए घर से निकली छात्रा को युवक स्कूल छोडऩे का झांसा देकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(3), 4 पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी सातवीं में पढ़ती है। बेटी ने 26 जनवरी के कार्यक्रम में पीटी शो भाग लिया हुआ था। इसके लिए वह सुबह घर से स्कूल के लिए निकल गई थी। दोपहर साढ़े 12 बजे वह रोते हुए घर वापस आई। उसने कारण पूछा तो बेटी ने बताया कि उससे दरिंदगी हुई है।

महिला के अनुसार मोहल्ले से निकलते ही उनके मोहल्ले में रहने वाले युवक ने उसे स्कूल छोडऩे की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि युवक उसे स्कूल ले जाने की बजाय भट्टू रोड पर एक मकान में ले गया। वहां पर उसके साथ जबरन गलत काम किया। महिला थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story