अपडेट समाचार------गुरुग्राम में निजी स्कूलों की 795 बसों की जांच की, 184 के किए चालान
अपडेट समाचार------
-रविवार को भी जारी रहेगा जांच का यह अभियान
-डीसी निशांत कुमार यादव ने स्वयं वाहनों के कागजात जांचे
गुरुग्राम, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिला में स्कूली बच्चों को सुरक्षित स्कूल वाहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीसी निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जिला में पांच स्थानों पर स्कूली बसों का सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शनिवार को जिला में 795 बसों की जांच की गई। जिसमें चेक लिस्ट के 24 बिंदुओं को पूरा न करने वाली 184 बसों का आरटीए व पुलिस विभाग द्वारा चालान किया गया।
जिला के 527 स्कूलों की 2600 बसों का यह जांच अभियान रविवार 14 अप्रैल को भी जारी रहेगा। डीसी ने जांच अभियान की गंभीरता के मद्देनजर शनिवार को स्वयं फील्ड में उतरकर जांच अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूलों की बसों के कागजात भी चेक किए। वहीं बसों में उपलब्ध आपात उपकरणों की ड्राइवर व अटेंडेंट को कितनी जानकारी है, इसका डेमो भी देखा। बसों में लगाए गए स्पीड गवर्नर कितने कारगर है इसकी जांच के लिए उन्होंने एक स्कूल बस में डीसीपी ट्रैफिक अनिल विज, एडीसी हितेश कुमार मीणा व एसडीएम मानेसर दर्शन यादव के साथ लघु सचिवालय से ताऊ देवीलाल स्टेडियम तक का सफर भी किया।
डीसी ने बताया कि महेंद्रगढ़ में हुए बस हादसे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के तहत जिला में संचालित 527 स्कूलों की 2600 के करीब स्कूली बसों का दो दिवसीय जांच अभियान शुरू किया है। जिला में बसों की जांच के लिए पांच स्थान निर्धारित किए गए हैं। ये स्थान गुरुग्राम शहर में लघु सचिवालय की पार्किंग, लेजर वैली ग्राउंड सहित ताऊ देवीलाल स्टेडियम की पार्किंग इसी प्रकार पटौदी उपमंडल की स्कूल बसों को एचएसवीपी सेक्टर एक व सोहना उपमंडल में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक समय निर्धारित किया गया था।
डीसी ने बताया कि शनिवार को अभियान के पहले दिन लघु सचिवालय की पार्किंग में मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव के नेतृत्व में 36 स्कूलों की 529 बसों की जांच की गई जिसमें 19 बसों में खामियां मिलने पर आरटीए व पुलिस विभाग द्वारा उनका चालान किया गया। लेजर वैली ग्राउंड में नगर निगम गुरुग्राम के जोन तीन के संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में 12 स्कूलों की 111 बसों की जांच कर 33 बसों का चालान किया गया। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में नगर निगम गुरूग्राम के जोन चार के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव के नेतृत्व में 9 स्कूलों की 53 बसों की जांच की गई जिसमें 39 बसों का चालान किया गया। सोहना में एसडीएम सोनू भट्ट के नेतृत्व में 11 स्कूलों की 41 बसों की जांच कर 37 बसों का चालान किया गया है। पटौदी में जिला परिषद के सीईओ जगनिवास के नेतृत्व में 61 बसों की जांच कर 56 बसों का चालान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।