फतेहाबाद में 688 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगे 713137 मतदाता
फतेहाबाद, 19 मार्च ()। जिला में लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान चुनावों की तैयारियों को लेकर जानकारी दी।
लोकसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों, केबल टीवी, सोशल मीडिया, बल्क एसएमएस, वॉइस मैसेज व ई-पेपर आदि में विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी द्वारा अनुमति लेनी अनिवार्य है। प्रत्याशी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से किसी विज्ञापन का प्रसारण करने के लिए एमसीएमसी कमेटी की पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक नहीं है, लेकिन इन विज्ञापनों का खर्च उसके खर्च में शामिल किया जाएगा। प्रत्याशी को नामांकन के दौरान अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी निर्धारित फार्म में भरकर देनी होगी।
प्रचार सामग्री में प्रिंटर व पब्लिशर का नाम जरूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि यदि कोई प्राइवेट व्यक्ति किसी प्रत्याशी के पक्ष में विज्ञापन प्रकाशित करवाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रचार के लिए प्रकाशित करवाए जाने वाले पंपलेट, पोस्टर व अन्य सामग्री पर प्रिंटर व पब्लिशर का नाम प्रकाशित होना जरूरी है। इसके लिए घोषणा पत्र देना भी जरूरी है जिसके न देने पर सजा का प्रावधान है।
चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल को, बनाए गए हैं 688 मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। हरियाणा में 25 मई को चुनाव होगा और मतगणना 4 जून को होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को होगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में कुल 688 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। टोहाना विधानसभा में 227 मतदान केंद्र, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 237 तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में 224 मतदान केंद्र बनाए ग चुनाव आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर ही वोट डलवाने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए मतदाता को इसका लाभ लेने के लिए चुनाव कार्यालय में फार्म नंबर 12 डी भरकर देना होगा। जिला में 8736 कुल मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, इनमें 2646 पुरूष व 6090 महिला मतदाता है। जिला में 5614 पीडब्ल्यूडी मतदाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।