फतेहाबाद: डिग्गी में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत
फतेहाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में शनिवार को टोहाना रोड पर स्थित शिमलापुरी कॉलोनी में उस समय मातम छा गया, जब अपने दादा के साथ कॉलोनी के समीप बकरियां चराने गए 7 साल के बच्चे की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चा वहां से गुजर रहा था तो अचानक पांव फिसल गया और पानी में गिर गया। बच्चे की मौत के पश्चात जहां संबंधित कॉलोनी के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंम्भ कर दी।
घटनास्थल पर मौजूद पल्लेदार यूनियन के अध्यक्ष जिला सिंह के नेतृत्व में एकत्रित हुए शिमलापुरी कॉलोनी के लोगों व परिजनों ने बताया कि शनिवार को कुलदीप सिंह का छोटा लडक़ा 7 वर्षीय सौरभ तथा बड़ा लडक़ा 8 वर्षीय अनमोल अपने दादा बलवान के साथ कालोनी के समीप बकरियां चराने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि उनका दादा बकरियां सहित आगे टोहाना रोड की तरफ चला गया, जबकि सौरभ व उसका भाई अनमोल पीछे खेलते हुए आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अचानक ही सौरभ कहीं गायब हो गया। इसके बाद अनमोल ने अपने दादा को बुलाने के लिए दौड़ पड़ा।
उन्होंने बताया कि कुछ ही दूरी से अपने दादा को बुलाकर वापस आए तो रास्ते में बनी पानी की डिग्गी में ही सौरभ पानी में तैरता हुआ नजर आया। बच्चे को पानी में तैरता हुआ देखकर उन्होंने शोर मचा दिया, जिसके पश्चात बच्चों के माता-पिता व कॉलोनी के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तत्परता से ही बच्चे को पानी से निकलकर अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवा दिया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए बच्चे के शव को पोस्टमार्डम हेतु नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाऊस में भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।