प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 7 फीसदी मतदान, दिग्गज नेताओं ने डाला अपना मत

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 7 फीसदी मतदान, दिग्गज नेताओं ने डाला अपना मत


प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 7 फीसदी मतदान, दिग्गज नेताओं ने डाला अपना मत


केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री कंवर पाल सहित कई प्रत्याशियों ने डाला वोट

मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के सभी निर्वाचन अधिकारियों से ली रिपोर्ट

रोहतक, 5 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश में सुबह नौ बजे तक करीब सात फीसदी ही मतदान हो पाया है। कई स्थानों पर ईवीएम की खराबी की खबर सामने आई, प्रशासन ने दूसरी ईवीएम मंगवाकर मतदान शुरु करवाया और महम को छोड़कर अभी तक किसी अन्य स्थानों से झगडे़ की कोई सूचना नहीं आई है और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, पूर्व डीप्टी सीएम सहित कई दिग्गजों ने अपना वोट डाला।

गढ़ी सांपला किलोई से इनेला प्रत्याशी कृष्ण कौशिक ने परिवार सहित अपना वोट डाला। प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने सभी निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट ली है। माना जा रहा है कि सुबह दस बजे बाद मतदान में तेजी आएगी। शनिवार सुबह प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई थी। शुरुआत में मतदान की बेहद ही धीमी गति रही तो कुछ स्थानों पर ईवीएम में आई खराबी के चलते मतदान में देरी हुई। रोहतक, कैथल, सोनीपत आदि में ईवीएम की खराबी की सूचना मिली है, जिसे बाद में दुरुस्त किया गया। रोहतक निर्वाचन अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का दौरा किया।

----

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story