कैथल: चोरों के हाथ लगा क्रेडिट कार्ड, उड़ाए 68 हजार रुपए
कैथल, 28 जून (हि.स. )। यहां गुम हुआ क्रेडिट कार्ड चोरों के हाथ लग गया और उन्होंने हजारों रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है। साइबर थाना में दी गई शिकायत में जींद रोड स्थित मॉडल टाउन निवासी स्वीटी गर्ग ने बताया कि 13 मार्च को उसका क्रेडिट कार्ड गुम हो गया। इसे ब्लॉक करवाने के लिए उसने एक्सिस बैंक के कस्टमेयर केयर पर फोन कर जानकारी दी। इस बीच किसी अज्ञात ने 68 हजार 78 रुपए तीन बार में ट्रांसफर किए। उसने इस संबंध में पहले भी गत 19 मार्च को शिकायत दी थी। साइबर थाना के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर शुभ्रांशु ने बताया कि जांच के बाद इस मामले में अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।