गुरुग्राम: हरियाणा की मिट्टी में जो भी खेला वो वैश्विक स्तर तक पहुंचा: टीवीएसएन प्रसाद
-मुख्य सचिव ने गुरुग्राम में 67वीं एसजीएफाई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप (अंडर 17) का किया शुभारंभ
गुरुग्राम, 27 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी में कुछ खास बात है। यहां पर जो भी खिलाड़ी खेला, वह विश्व स्तर पर पहुंचा है। यहां के खिलाड़ी वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स व ओलिम्पिक में अपना परचम जरूर लहराते हैं। यह बात उन्होंने शनिवार देर शाम यहां सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 67वीं एसजीएफाई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप (अंडर-17) के शुभारंभ अवसर पर कही। चैंपियनशिप में शामिल खिलाडिय़ों को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
गुरुग्राम में 30 अप्रैल तक आयोजित की जा रही इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों सहित 8 विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड की कुल 44 टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। मुख्य सचिव के आयोजन स्थल पर पहुंचने पर डीसी निशांत कुमार यादव ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ करने उपरांत देशभर से आए खिलाडिय़ों को अपने संदेश में कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली है कि आप हरियाणा खेलने आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गुरुग्राम में हो रही इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के खिलाड़ी भी वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा अवश्य मनवाएंगे।
मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। जिसमे इस प्रकार की आयोजन प्रमुख माध्यम है। मुख्य सचिव ने इस दौरान प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की प्रशंसा भी की। इस दौरान उन्होंने शनिवार को प्रतियोगिता में विजेता रही ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केवीएस, मेघालय, गुजरात, चंडीगढ़, तेलांगना, तमिलनाडु, पंजाब की टीम को सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में गुरूग्राम के विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा व मलखंभ जैसे कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डिविजनल कमिश्नर आर.एस बिढान, जीएमडीए के सीईओ ए. श्रीनिवास, शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक जितेंद्र दहिया, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।