कैथल में पांच बजे तक 62 प्रतिशत मतदान, पुंडरी‌ सीट पर सबसे अधिक 63.80 प्रतिशत वोटिंग

WhatsApp Channel Join Now
कैथल में पांच बजे तक 62 प्रतिशत मतदान, पुंडरी‌ सीट पर सबसे अधिक 63.80 प्रतिशत वोटिंग


कैथल, 5 अक्टूबर (हि.स)। कैथल जिला की चार विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 63. 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।‌ मतदान समाप्त होने के बाद यह आंकड़ा 70 प्रतिशत के आसपास तक पहुंच सकता है। शाम 6 बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदान केंद्रों अंदर वोट डालने के लिए भारी भीड़ जमा है। कैथल विधानसभा क्षेत्र में 62 प्रतिशत, कलायत विधानसभा क्षेत्र में 63.30 प्रतिशत व गुहला विधानसभा क्षेत्र में 61 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है।

मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे बंद हो चुकी है, जो लोग मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर गए हैं। केवल उन्हीं के वोटो का भुगतान किया जाएगा। शाम 7 बजे तक वोट डालने की प्रक्रिया जारी रह सकती है। इसके बाद मतदान प्रतिशत का फाइनल आंकड़ा जारी किया जाएगा। मतदान का‌ परिणाम 8 अक्टूबर को आएगा। कैथल जिले में कुल 8 लाख 24 हजार 408 वोटर हैं। चारों विधानसभा सीटों में 807 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 619 ग्रामीण क्षेत्र और 188 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। कुल 53 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

इनमें कैथल में 12, पुंडरी में 18, गुहला में 9 और कलायत में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कैथल में कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला और भाजपा के लीला राम गुर्जर में टक्कर है। कलायत में कांग्रेस के विकास सहारण,भाजपा की कमलेश ढांडा और निर्दलीय अनीता ढुल में मुकाबला है। पुंडरी में कांग्रेस के सुलतान जडौला और भाजपा के सतपाल जांबा में मुकाबला है। गुहला में कांग्रेस के देवेंद्र हंस और भाजपा के कुलवंत राम बाजीगर चुनावी मैदान में हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story