सीएम फ्लाइंग ने बागवानी विभाग का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
सीएम फ्लाइंग ने बागवानी विभाग का किया निरीक्षण


सीएम फ्लाइंग ने बागवानी विभाग का किया निरीक्षण


जींद, 8 अगस्त (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग ने वीरवार को बागवानी विभाग में दस्तक दी और जांच की। जांच रिपोर्ट को सीएम फ्लाइंग ने मुख्यालय को भिजवा दिया है।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने गुरुवार काे बताया कि सूचना मिली थी कि सरकार द्वारा बागवानी करने वाले किसानों को देय योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है। उनके आवेदनों को लटका कर रखा जाता है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, सतपाल, चरण सिंह की संयुक्त टी गठित की गई। टीम ने बागवानी विभाग की कार्यालय अधीक्षक को साथ ले वीरवार सुबह कार्यालय में दस्तक दी। हाजरी रजिस्टर जांचने पर कुल 25 कर्मियों में से 23 हाजिर मिले। जबकि दो छुट्टी पर पाए गए। वर्ष 2023-24 में भावांतर योजना के तहत एक किसान ने आवेदन किया। जिसे 17,520 रुपये की राशि विभाग द्वारा जारी की गई। मेरी फसल, मेरा विवरण पोर्टल पर 2647 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। विभाग द्वारा बीज सब्सिडी के लिए 106 किसानों ने पंजीकरण करवाया।

सभी को बीज उपलब्ध कराया पाया गया। बागवानी यंत्र के लिए 63 किसानों ने आवेदन किए। जिन्हें विभाग द्वारा यंत्र उपलब्ध कराना पाया गया। कोई भी किसान मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रड होना नही पाया गया। सीएम विंडो पर विभाग को तीन शिकायतें मिली। जिनका निपटान पाया गया। जनसंवाद की एक शिकायत का भी निपटान मिला। होर्टनेट पोर्टल पर 1735 किसान रजिस्ट्रड हुए। जिसमें से 1258 आवेदन स्वीकृत हुए। जबकि 517 आवेदन रद्द हो गए। 61 किसानों के आवेदन लंबित पाए गए। जिसके बारे में जानने पर टीम को संतोषजनक जवाब नही मिला। सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को भेज दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story