फतेहाबाद: दो भाइयों को कनाडा भेजने के नाम पर 60 लाख ठगे, पिता-पुत्र सहित चार पर केस दर्ज
फतेहाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। दो भाइयों को कनाडा भेजने के नाम पर पिता-पुत्र व उसके दो साथियों द्वारा 60 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सहनाल निवासी हरजीत सिंह ने कहा है कि सुखजीत सिंह निवासी नंगल उसके लडक़े हरकोमलप्रीत सिंह के साथ रतिया के स्कूल में दसवीं में पढ़ता था। स्कूल छोडऩे के बाद सुखजीत का उसके घर आना-जाना था। अक्टूबर 2022 में सुखजीत ने उसके लडक़े को कहा कि उसका कनाडा का वीजा आ गया है और अगर उसने वीजा लगवाना है तो उसके पिता वीजा लगवा देंगे। इस पर वह सुखजीत के पिता गुरमीत सिंह व मोहाली निवासी मनिन्द्र सिंह व नवनीत सिंह से मिला और इन लोगों ने उसके दोनों बेटों हरकोमलप्रीत सिंह व हरजोबनप्रीत का वीजा लगवाने की बात कही और इस पर 60 लाख का खर्चा बताया। इसके बाद गुरमीत व उसका लडक़ा सुखजीत उसके घर आकर कागजात ले गए और एक महीने में वीजा आने की बात कही।
एक माह बाद सुखजीत ने पासपोर्ट पर कनाडा के फर्जी वीजा की फोटो भेजी और कहा कि दोनों भाईयों का कनाडा का वीजा आ गया है। हरजीत ने कहा कि इन लोगों पर विश्वास करके उसने कुल 60 लाख रुपये इन लोगों को अदा कर दिए। इसके बाद 21 फरवरी 2023 को सुखजीत ने कनाडा की टिकटें व्हाटसअप की और कहा कि 5 अप्रैल को उसकी दिल्ली से फ्लाइट है। इससे एक दिन पहले सुखजीत ने फ्लाइट कैंसिल होने की बात कही। फिर 9 मई को आरोपी गुरमीत व उसका लडक़ा सुखजीत दोनों युवकों को यह कहकर दिल्ली ले गए कि उनकी फ्लाइट है। उन्होंने 3-4 दिन उन्हें दिल्ली के होटल में रखा। जब दोनों भाईयों को कनाडा नहीं भेजा तो वे वापस घर आ गए। आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो वे आना कानी करने लगे।
आरोपियों ने दी आत्महत्या कर दी धमकी
शिकायतकर्ता के अनुसार गुरमीत व उसका लडक़ा अब गांव छोडक़र चले गए हैं। जब उसने फोन पर इनसे बात की तो इन लोगों ने उसकी धमकी दी कि अगर बार-बार फोन किया तो हम आत्महत्या कर लेंगे और उस पर व उसके बेटों पर इल्जाम लगा देंगे। इस पर पीडि़त ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। रतिया पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।