हिसार : 69वें नेशनल स्कूल गेम्स के लिए लाडवा के छह खिलाड़ी चयनित
हिसार, 01 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान
के चित्तौड़गढ़ में 5 से 10 जनवरी तक होने वाले 69वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-14 (लड़के–लड़कियां) हैंडबॉल प्रतियोगिता
के लिए हरियाणा हैंडबॉल टीम में लाडवा के छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है। लाडवा के नर्सरी हैंडबॉल रावमा
विद्यालय कोच अशोक पूनिया व ग्राम पंचायत लाडवा नर्सरी कोच महावीर पूनिया ने गुरुवार काे बताया
कि ग्राम पंचायत लाडवा खेल नर्सरी से खुशी, अंशुल और वंशिका राजयकी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
लाडवा खेल नर्सरी से शिवम, योगेश और दीपक शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप
शिक्षा विभाग हरियाणा निदेशालय द्वारा डिवाइन लाइट स्कूल लाडवा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय लाडवा में लगाया गया है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रामफल
पूनिया ने सभी खिलाड़ियों व नर्सरी प्रशिक्षकों को बधाई दी और कहा कि ग्राम पंचायत
लाडवा गांव के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता देती रहेगी। उन्होंने
कहा कि गांव में खेल विभाग द्वारा संचालित दो खेल नर्सरी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर
तक पहुंचाने का मजबूत आधार बन रही हैं।
इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल फूलवती
लांबा, आनंद राज गोशाला प्रधान, शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता परमेंद्र मलिक, डीपीई खुशबू,
मधुबाला,रणबीर फौजी, शमशेर सिंह नंबरदार, एलएचफ़ प्रधान प्रदीप लांबा, हैंडबॉल कोच संदीप
पूनिया व कोच नवीन पूनिया, सीनियर खिलाड़ी प्रदीप जांगड़ा, विकाश कुमार सहित अनेक गणमान्य
व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

