फतेहाबाद: बहरेपन का इलाज के लिए 6 लाख 12 हजार की राशि दी

फतेहाबाद: बहरेपन का इलाज के लिए 6 लाख 12 हजार की राशि दी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: बहरेपन का इलाज के लिए 6 लाख 12 हजार की राशि दी


फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बेहरापन इलाज के लिए गांव मोचीवाली के एक युवक को 6 लाख 12 हजार की राशि उपलब्ध करवाई गई है। उप-सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि गांव मोचीवाली निवासी हर्ष का इलाज सेक्टर-32 चंडीगढ़ में करवाया जाना हैं। उसके इलाज के लिए चिकित्सक द्वारा 6 लाख 12 हजार रुपये का खर्च बताया गया है।

यह राशि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अदा की गई है। उप सिविल सर्जन डॉ. लाजवंती गौरी द्वारा राशि वितरण का पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र के मैनेजर सुखदेव सिंह, स्पेशल एजुकेटर सुभाष यादव, कमलेश रानी नेत्र जांच सहायक भी मौजूद थे। मैनेजर सुखदेव सिंह ने बताया कि जिस बच्चे की आयु 0-2 वर्ष है और वह बेहरापन से ग्रस्त हैं तो उसका इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुफ्त करवाया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story