सोनीपत: शहर में चाेरों ने शिव मंदिर के 6 दान पात्र चुराए
-चोर सीसीटीवी के कैमरे की डीवीआर भी ले गए
सोनीपत, 6 फरवरी (हि.स.)। शहर में चोरों ने सोमवार की रात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-15 के शिव मंदिर तथा जाट कॉलेज के पास चाय एवं फ़ोटोस्टेट की दुकान की मंदिर के दान पात्र तोड़े तो दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए।
जानकारी के अनुसार शिव मंदिर सेक्टर-15 में चोर पड़ोस की छत पर सीढ़ी लगाकर मंदिर में घुसे और शीशे का दरवाजा तोड़कर छह दान पात्रों में से नकद राशि ले गए। मंदिर के पुजारी धीरज शर्मा ने बताया कि चोर कई हजार रूपये की नकद राशि तथा सीसीटीवी के कैमरे की डीवीआर भी ले गए। पुजारी ने बताया कि कई माह से दान पात्र नहीं खोला गया था, इसलिए नकद राशि का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
दूसरी ओर जाट कॉलेज के पास सोमवीर की चाय की दुकान का शटर तोड़कर पांच हजार रूपये नकद और कुछ सिगरेट वगैरह ले गए। चोरों ने साथ लगती पेंचर की दुकान का भी शटर तोडा, परन्तु कुछ सामान नहीं उठा पाए। चोरों ने जाट कॉलेज के सामने फ़ोटोस्टेट की दुकान का शटर तोडा। दुकान मालिक राजेश ने बताया कि वह अभी अंदर नहीं गया है इसलिए नुकसान का अंदाजा नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।