फतेहाबाद: बागवानी विभाग ने 10 सालों में जिले के किसानों को दी 57 करोड़ की अनुदान राशि
बागवानी योजनाओं पर किसानों को दिया जा रहा है 35 से 85 प्रतिशत तक का अनुदान
फतेहाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। बागवानी विभाग द्वारा नये बाग लगाने, एकीकृत सब्जी उत्पादन, सामुदायिक तालाब, व्यक्तिगत तालाब, संरक्षित खेती, प्लास्टिक टनल, मल्चिंग, मशरूम उत्पादन यूनिट, पैक हाऊस, प्याज भंडारण स्टोर, कोल्ड स्टोर, मधुमक्खी पालन व मशीनीकरण इत्यादि मदें में अनुदान राशि किसानों को दी जाती है। जिला फतेहाबाद में वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2023-2024 तक बागवानी विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन, एकीकृत बागवानी विकास व अनुसूचित जाति योजना आदि के तहत किसानों को विभिन्न मदें पर कुल 57.04 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी गई है।
उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि विभाग द्वारा बाग लगाने के लिये किसानों को 25500 रुपये से लेकर 140000 रुपये प्रति एकड़ तक सहायता अमरूद, किन्नु, आडू, अनार, अंजीर, खजूर इत्यादि के बाग लगाने पर सहायता प्रदान की जाती है। इसी तरह सब्जी उत्पादन के लिये प्रति एकड़ 15000 रुपये व बांस के सहारे सब्जी की खेती पर 31250 रुपये प्रति एकड़ की सहायता प्रदान की जाती है। सामुदायिक तालाब पर साइज अनुसार 100 प्रतिशत अनुदान जो कि 2.25 से लेकर 15.00 लाख रुपये व व्यक्तिगत तालाब पर 70 प्रतिशत तक सहायता प्रदान की जाती है। वातानुकुलित मशरूम उत्पादन यूनिट पर 8 लाख रुपये व मशरूम कम्पोस्ट यूनिट पर भी 8 लाख रुपये 40 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है। संरक्षित खेती मद् जैसे नैट हाऊस, पोलीहाऊस, लॉ-टनल, मल्चिंग इत्यादि पर 50 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है, जिसमें एक किसान को अधिकतम 1 एकड़ नैट हाऊस लगाने पर 14.20 से 24.10 लाख रुपये तक सहायता प्रदान की जाती है। कोल्ड स्टोर 5000 एमटी तक का स्थापित करने पर 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जो कि लगभग 1 करोड 75 लाख रुपये दिये जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।