फतेहाबाद: जिला की तीनों विधानसभा में दर्ज हैं कुल 5656 दिव्यांग मतदाता

फतेहाबाद: जिला की तीनों विधानसभा में दर्ज हैं कुल 5656 दिव्यांग मतदाता
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: जिला की तीनों विधानसभा में दर्ज हैं कुल 5656 दिव्यांग मतदाता


फतेहाबाद, 15 मई (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी वर्गों के सामान्य मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। दिव्यांगजनों के लिए मताधिकार का प्रयोग सहज एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से आयोग द्वारा सक्षम एप बनाया गया है। यह एप दिव्यांग मतदाताओं के लिए वरदान है। इस एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर व पोलिंग बूथ तक आवागमन के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बुधवार को बताया कि आयोग का सक्षम एप दिव्यांगजनों को चुनाव से जुड़ी मतदाता केंद्रित विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए बनाया गया हैं। उन्होंने बताया कि जिला फतेहाबाद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 5656 दिव्यांग मतदाता हैं जिसमें 3751 पुरूष व 1905 महिला मतदाता शामिल है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 2124 मतदाता हैं, जिसमें 1428 पुरूष व 696 महिला मतदाता, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 2022 मतदाता हैं जिसमें 1376 पुरूष व 646 महिला मतदाता तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में 1510 दिव्यांग मतदाता हैं जिसमें 947 पुरूष व 563 महिला मतदाता है। सक्षम एप के साथ-साथ आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की भी सुविधा दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story