जींद : प्रतिबंधित नशीली दवा व गोलियों के साथ एक युवक गिरफ्तार
जींद, 18 जनवरी (हि.स.)। धमतान रेलवे स्टेशन के निकट गढ़ी थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा मे नशीली दवाएं तथा गोलियां बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए युवक तथा उपलब्ध करवाने वाले युवक के खिलाफ गुरुवार को नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गढ़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कोटली कलां पंजाब निवासी निर्मल नशीली दवाइयों को बेचने का कार्य करता है। वह भारी मात्रा में नशील दवा तथा गोलियां लेकर धमतान साहिब बस अड्डे से रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाला है। जिसके आधार पर पुलिसकर्मियों ने रेलवे रास्ता पर नजर रखनी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने बैग के साथ आ रहे युवक को रोक कर उसके बैग की तलाशी ली। जिसमें प्रतिबंधित 55 शीशी कोडिन सिरप, 700 प्रतिबंधित गोली कैरीसरोपाडोल की बरामद हुई। आरोपित दवाओं से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गांव काटली कलां पंजाब निवासी निर्मल के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि दवा तथा गोली पटियाला चौक पर मनीष उर्फ रवि ने उपलब्ध करवाई थी। गढ़ी थाना के जांच अधिकारी जसबीर ने बताया कि पुलिस ने नशीली दवा तथा गोलियों के साथ पकड़े गए निर्मल तथा मनीष के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।