53 करोड़ से पानीपत-जींद सड़क का होगा निर्माण :पवार

WhatsApp Channel Join Now
53 करोड़ से पानीपत-जींद सड़क का होगा निर्माण :पवार


पानीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के प्रयासों से जिला पानीपत और आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में पानीपत से जींद तक सड़क निर्माण परियोजना को नई मंजूरी मिली है।

कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि पानीपत से जींद तक सड़क के नवीनीकरण का कार्य दो चरणों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानीपत से दरियापुर मोड़ तक फोरलेन सड़क के निर्माण पर 53 करोड़ 91 लाख रुपये की राशि की खर्च की जाएगी। इस फोरलेन सड़क की पानीपत से दरियापुर मोड़ तक लगभग 25 किलोमीटर की दूरी होगी।

इसके साथ ही दरियापुर मोड़ से जींद तक सड़क के चौड़ीकरण कार्य पर 59 करोड़ 48 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे। इस सड़क की दूरी लगभग 50 किलोमीटर की होगी l उन्होंने बताया कि सड़क के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार पानी की निकासी के लिए ड्रेनों का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे वर्षा जल भराव की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए अतिरिक्त राशि खर्च की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूर्ण होने से पूरा पानीपत जिले की इसराना,जींद जिले की सफिदो तथा करनाल ज़िले की अंसध विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा तथा आवागमन सुगम होगा और व्यापारिक एवं आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।

पंवार ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य के विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिली है। सरकार का विशेष ध्यान सड़कों, पुलों, संपर्क मार्गों और शहरी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर है। साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिनसे आमजन को सीधे लाभ मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story