सोनीपत: ताला तोड़कर घर से हजाराें की नगदी व  गहने चोरी

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ताला तोड़कर घर से हजाराें की नगदी व  गहने चोरी


सोनीपत, 7 जनवरी (हि.स.)। घर पर ताला लगाकर अपने बच्चाें के साथ मायके गई महिला के घर

में पीछे से चाेराें ने ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नगदी व सोने चांदी के आभूषण कर लिए हैं। पुलिस

ने मंगलवार को महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास क्षेत्र

में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

सोनीपत सदर थाना में दी शिकायत में महिला प्रभा ने बताया कि

वह अपनी सास और बच्चों के साथ सोनीपत की न्यू बाबा कालोनी में रहती है। दाे जनवरी को

वह अपने बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। उसकी सास अपने देवर के घर महलाना रोड

सोनीपत में गई हुई थी। घर को ताला लगाया हुआ था घर में कोई नहीं था। प्रभा ने बताया

कि अपने मायके से घर लौटी तो उसके मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा हुआ

था। जांच की तो सोने की अंगूठियां, चांदी की तागड़ी, पाजेब, मंगलसूत्र, गले का सोने

का सेट, सिक्के, बच्चे की कुंडली, चांद सूरज और 50 हजार रुपए गायब मिले।

सोनीपत की न्यू बाबा कालोनी में मकान में चोरी की सूचना के

बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। मकान में चोरी को लेकर सबूत जुटाए। पुलिस ने महिला

प्रभा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की

फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story