फतेहाबाद पुलिस ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त 50 आरोपियों को दबोचा

फतेहाबाद पुलिस ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त 50 आरोपियों को दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद पुलिस ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त 50 आरोपियों को दबोचा


फतेहाबाद पुलिस ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त 50 आरोपियों को दबोचा


भारी मात्रा में अवैध शराब, हेरोईन, चुरापोस्त व नशीली गोलियां बरामद, 97 वाहनों के काटे गए चालान

फतेहाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। अपराध नियंत्रण को लेकर फतेहाबाद पुलिस द्वारा शनिवार को एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 50 आरोपियों को धर दबोचा गया। विशेष अभियान को लेकर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 39 टीमों का गठन किया गया जिसमें 332 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया।

अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 27 मामले दर्ज करते हुए उनमें 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 181 बोतल ठेका देशी, 178 बोतल हथकड नाजायज शराब तथा 310 लीटर लाहन बरामद किया। जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 5 मामलों में 5 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 13100 की सट्टा राशि बरामद की गई। इसके अलावा एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से भारी मात्रा मे हेरोईन, गांजा व चूरा पोस्त बरामद किया है। फतेहाबाद पुलिस की एंटी नारकोटिक सैल टीम ने आरोपी बग्गा सिंह निवासी नागपुर के कब्जा से 1 किलो 400 ग्राम चुरा पोस्त, गांव चूहड़पुर निवासी एक महिला को काबू करने उसके कब्जा से 2 ग्राम हेरोईन बरामद की है।

भूना पुलिस ने आरोपी विजय कुमार निवासी वार्ड नं. 11 भूना को 20 ग्राम हेरोईन व 450 नशीली गोलियों सहित काबू किया। इसी कार्रवाई के अलावा जिला फतेहाबाद पुलिस ने अदालत से घोषित 4 बेलजम्पर और 5 पीओ को गिरफ्तार करने के अलावा पुराने अपराधिक मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जिला फतेहाबाद पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 97 चालान किये जिनमें 41 गलत लेन वाहनों के, 55 अन्य चालान किए और एक वाहन को जब्त किया गया। पुलिस कप्तान आस्था मोदी ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला फतेहाबाद में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध, अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story