सोनीपत में माँ ने प्रेमी संग मिलकर बेटी को मौत के घाट उतारा
-मां व प्रेमी पर हत्या के आरोप में केस दर्ज
सोनीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत शहर में एक कलयुगी मां ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही पांच साल की बेटी को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
सोनीपत थाना सदर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनीपत की इंडियन कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी फिरोज खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी लगभग 12 साल पहले रवीना निवासी पटेल नगर सोनीपत के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद रवीना से दो लड़की हुई थी। बड़ी लड़की का नाम तन्नु व छोटी का नाम तनवी रखा गया।
करीब 2 वर्ष पहले उसकी पत्नी से उसका तलाक हो गया। उसकी छोटी बेटी तनवी तलाक के बाद उसके साथ रहती थी। रवीना लगभग 8 महीने पहले उसके घर से बेटी तनवी (5) को अपने साथ ले गई थी।
शुक्रवार शाम रवीना मोहन नगर सोनीपत निवासी उसके मामा अमजद के घर पर बेटी तनवी का शव लेकर पहुंची। उसके साथ एक युवक भी था। रवीना उसकी बेटी तनवी को मरी हुई हालत में लेकर आयी थी। मामा अमजद ने तनवी को देखा तो उसके पूरे शरीर पर नील पड़े हुए थे। तनवी की बेरहमी से पीटकर हत्या की गई है। आरोप है कि रवीना व पंकज उर्फ केडी ने मिलकर तनवी की हत्या की है।
सोनीपत थाना सदर के एसआई रमेश कुमार ने बताया कि फोन पर थाना में सूचना प्राप्त हुई कि करीब 5 साल की बच्ची की हत्या की गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। वह मौके पर गए, वहां फिरोज खान मिला। जिसने अपनी पत्नी रवीना व पंकज पर हत्या के आरोप लगाए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।