सिरसा: 5 सितंबर तक गठबंधन के सभी उम्मीदवार होंगे घोषित: अभय चौटाला

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: 5 सितंबर तक गठबंधन के सभी उम्मीदवार होंगे घोषित: अभय चौटाला


कहा, मतदाताओं का मिलेगा आशीर्वाद, फिर पहुंचूंगा हरियाणा विधानसभा

सिरसा, 30 अगस्त (हि.स.)। ईडी की ओर से यदि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संपत्ति कुर्क करने के बावजूद भाजपा उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो उनकी बात पर पूरी तरह से मोहर लगेगी कि भाजपा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक दूसरे से मिले हुए हैं।

इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला शुक्रवार को गांव मल्लेकां में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि इनेलो आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है आगामी 1 सितंबर को कुछ सीटों पर व 5 सितंबर को हरियाणा की सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। इनेलो नेता ने कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि ऐलनाबाद की जनता उन्हें पुन: विजयी बनाकर हरियाणा विधानसभा में भेजेगी। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे ऐलनाबाद से पांच मर्तबा चुनाव लड़ चुके हैं और यहां के मतदाताओं ने उन्हें सदैव प्यार व आशीर्वाद दिया है।

उन्होंने कहा कि इस हलके से उन्हें हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने सरकारी मशीनरी का प्रयोग करते हुए हरसंभव प्रयास किया है मगर मतदाताओं की वोट की ताकत ने ऐसी कोशिशों को विफल किया है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस शासन में ऐलनाबाद से विकास के मामले में काफी भेदभाव किया गया है। उन्होंने अपने स्तर पर जिला परिषद व डी प्लान से पैसा लेकर अपने हलके का विकास करवाया है। उनका किसी से व्यक्तिगत द्वेष नहीं है बल्कि उनका भाईचारे में भरोसा है।

उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनावों में सिरसा की सभी पांचों सीटें इनेलो बसपा गठबंधन के खाते में जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा व कांग्रेस में गुटबंदी है, ऐसे में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार हरियाणा में सत्तासीन होगी। इनेलो नेता ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती मुख्यातिथि होंगी तथा ये जयंती कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद सिंह लोहान, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह, प्रवक्ता महावीर शर्मा, सुबेग सिंह, महला सिंह, गुरमुख सिंह, महेंद्र बाना व राजेंद्र बरासरी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story